JHARKHANDRANCHI

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रांची-धनबाद-जमशेदपुर होकर जाने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, कई के बदले रूट

Spread the love

Jharkhand Train Canceled: रांची में निर्माणाधीन सिरमटोली-मेकन केबल स्टे ब्रिज (फ्लाईओवर) के कारण रांची रेल मंडल एक बार फिर ट्रेनों को रोकेगा. इसके कारण कई ट्रेनें या तो रद्द रहेंगी या प्रभावित होंगी.

कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, रांची-हावड़ा-रांची (18628/18627) 13 से 22 फरवरी तक, हटिया-टाटानगर-हटिया मेमू (68036/68035) 13 से 22 फरवरी तक, वर्धमान-हटिया एक्सप्रेस (13503) 13 से 21 फरवरी तक, हटिया-वरधमान एक्सप्रेस (13504) 14 से 22 फरवरी तक, हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (18602/18601) 13 से 22 फरवरी तक, रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर (58034/58033) 13 से 22 फरवरी तक, हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर (58663/58664 और 58665/58666) 13 से 22 फरवरी तक रद्द रहेंगी.

इन ट्रेनों का रूट बदला गया

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 15 फरवरी को मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस (13425) और 18 फरवरी को रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (13425) मुरी-रांची-राउरकेला के बजाय मुरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला के रास्ते चलेगी. आपको बता दें कि इससे पहले भी केबल स्टे ब्रिज के निर्माण के कारण कई ट्रेनें रद्द की गई थीं. इस ब्रिज को मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *