यात्रीगण कृपया ध्यान दें : रांची-गोरखपुर की नई ट्रेन में बुकिंग शुरू, जानें टाइम-टेबल और किराया
Ranchi : रांची और गोरखपुर के बीच चलने वाली नई साप्ताहिक ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो गई है. बुकिंग शुरू होते ही स्लीपर से लेकर सेकेंड एसी तक की सभी सीटें फुल हो गईं. दो नवंबर से गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग सोमवार से शुरू होने की संभावना है. बताते चलें कि मौर्य एक्सप्रेस से धनबाद से गोरखपुर पहुंचने में 18 घंटे 30 मिनट का समय लगता है. यह रात में खुलती है और अगले दिन शाम को पहुंचती है. वहीं रांची-गोरखपुर ट्रेन से गोरखपुर का सफर महज 13 घंटे 45 मिनट में पूरा होगा. यह धनबाद से रात में खुलेगी और अगले दिन सुबह पहुंचेगी.
स्लीपर से फर्स्ट एसी तक कम चुकाना होगा किराया
धनबाद से गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस
स्लीपर – 375
रुथर्ड एसी – 1,010 रु
सेकेंड एसी – 1,440 रु
फर्स्ट एसी – 2,410 रु
रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस
स्लीपर – 370 रु
थर्ड एसी – 975 रु
सेकेंड एसी – 1,395 रु
फर्स्ट एसी – 2,310 रु
आद्रा मंडल में विकास कार्यों के चलते आज से 27 अक्टूबर तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
वहीं आद्रा मंडल में विकास कार्यों के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे ने 21 से 27 अक्टूबर के बीच अलग-अलग तिथियों में चार ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है. वहीं, 6 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन के साथ चलाई जाएंगी.
वहीं टाटानगर स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस को रेलवे ने 21, 23 और 26 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी के रास्ते हटिया तक चलाने का निर्णय लिया है.