BIHARINDIALATEST NEWSVIRAL NEWS

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : इस रूट पर आज से 8 पैसेंजर ट्रेन बंद, जानें कहीं आपकी यात्रा भी तो नहीं हो रही प्रभावित?

Spread the love

Train Canceled : गया से किऊल रेलखंड पर वारिसलीगंज से नवादा स्टेशन तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है. इसके कारण 28 जून से दो जुलाई तक आठ ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा. गया-किऊल रेलखंड पर चलने वाली आठ पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. कुछ ट्रेनों का परिचालन दूसरे रूट से किया जाएगा. इसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

पटना होकर जाएगी पुणे-जसीडीह एक्सप्रेस

इस संबंध में पूमरे के सीपीआरओ ने बताया कि वारिसलीगंज से नवादा स्टेशन तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू हो गया है. इसके कारण पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. शुक्रवार को सिर्फ एक दिन ट्रेन संख्या 11427 पुणे-जसीडीह एक्सप्रेस ट्रेन गया से पटना होकर किऊल जाएगी. इसके अलावा 28 से एक जुलाई तक ट्रेन संख्या 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन गया रेलवे स्टेशन से दोपहर 12.10 बजे की जगह दोपहर 1.15 बजे खुलेगी. वही ट्रेन संख्या 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर ट्रेन जमालपुर रेलवे स्टेशन से 8:20 के बदले 11:20 पर खुलेगी.

नॉन इंटरलॉकिंग के बाद होगा ट्रायल

नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. नॉन इंटरलॉकिंग कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों का स्पीड ट्रायल किया जाएगा. इसके बाद वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद डबल ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल किऊल-गया रेलखंड पर 37 किलोमीटर दोहरीकरण का कार्य लंबित है. इसमें वारिसलीगंज से नवादा स्टेशन तक 19 किलोमीटर दोहरीकरण का कार्य पूरा हो चुका है. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि रेल यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे एक के बाद एक योजना को पूरा करने में जुटा है.

इसे भी पढ़ें: Yogini Ekadashi : योगिनी एकादशी पर बन रहा है दुर्लभ संयोग, इन 5 राशियों के लिए शुरू होंगे अच्छे दिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *