यात्रीगण कृपया ध्यान दें! मौर्य, मालदा-सूरत समेत 14 ट्रेनें रद्द, तेजस-राजधानी का रूट बदला, देखें पूरी लिस्ट
Inlive247 Desk: अगस्त के अंतिम सप्ताह से सितंबर के प्रथम पखवाड़े तक धनबाद से होकर चलने वाली 14 महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द रहेंगी. इनमें मौर्य एक्सप्रेस, मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस, रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं. अगस्त और सितंबर के अलग-अलग दिनों में मौर्य संबलपुर की जगह हटिया जाएगी और वहीं से वापस लौटेगी. गोमो से होकर चलने वाली नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी. दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि झारसुगुड़ा में यार्ड रीमॉडलिंग के कारण अलग-अलग दिनों में ट्रेनें रद्द रहेंगी. 17007 चर्लापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस 26 अगस्त और 9 सितंबर को रद्द
17008 दरभंगा-चर्लापल्ली एक्सप्रेस 29 अगस्त और 12 सितंबर को रद्द
17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 28 अगस्त को रद्द
17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द
07051 चर्लापल्ली-रक्सौल स्पेशल 30 अगस्त को रद्द
07052 रक्सौल-चर्लापल्ली स्पेशल 2 सितंबर को रद्द
07005 चर्लापल्ली-रक्सौल स्पेशल 1 सितंबर को रद्द
07006 रक्सौल-चर्लापल्ली स्पेशल 4 सितंबर को रद्द
13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 6 सितंबर को रद्द
13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस 8 सितंबर को रद्द
15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस 8 सितंबर
15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 9 सितंबर को रद्द
18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस 7 सितंबर को रद्द
18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 9 सितंबर को रद्द
31 अगस्त को चलने वाली 20818 नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस गोमोह, आद्रा, मिदनापुर, हिजली, भद्रक और कटक के रास्ते चलेगी. 23, 25, 27, 29 और 31 अगस्त को 15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस हटिया तक चलेगी. 24, 26, 28 और 30 अगस्त और 1 सितंबर को 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस हटिया से चलेगी.