हजारीबाग से दर्दनाक खबर: छठव्रती महिला ने जैसे ही लगायी डुबकी, हो गयी मौत, छठ घाट पर मच गया कोहराम
Hazaribagh: एक ओर जहां पूरा देश छठ पूजा के उल्लास में डूबा हुआ है, वहीं झारखंड के हजारीबाग जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. केरेडारी थाना क्षेत्र में छठ पूजा के दौरान अर्घ्य देते समय एक महिला की अचानक मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में मातम छा गया. मृतका की पहचान मम्पी कुमारी, पिता बुधन साव, निवासी कटकमदाग प्रखंड, के रूप में की गई है. वह इन दिनों अपने मायके आई हुई थीं और वहीं छठ का व्रत कर रही थीं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार की सुबह मम्पी कुमारी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए नदी में उतरीं. जैसे ही उन्होंने डुबकी लगाई, वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं. मौके पर मौजूद लोगों और परिजनों ने उन्हें तुरंत बाहर निकाला और एंबुलेंस से केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पूरी तरह स्वस्थ थीं मम्पी
परिजनों ने बताया कि मम्पी बिल्कुल स्वस्थ थीं और कई वर्षों से श्रद्धापूर्वक छठ व्रत करती आ रही थीं. शनिवार की रात उन्होंने खरना का प्रसाद बनाया और परिवार के साथ देर रात तक बातचीत की थी. रविवार की सुबह भी उन्होंने ठेकुआ का प्रसाद तैयार किया और घाट के लिए रवाना हुईं. लेकिन घाट पहुंचते ही यह हादसा हो गया. अचानक हुई इस मौत से परिवार गहरे सदमे में है.
प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक की आशंका
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला दिल का दौरा पड़ने का लग रहा है. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है और शव को घर ले जाया गया है.
घाट पर मातम, गांव में सन्नाटा
घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया. जहां एक ओर श्रद्धालु सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी में जुटे थे, वहीं दूसरी ओर घाट पर शोक की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की घटना उन्होंने पहले कभी नहीं देखी थी. छठ के पावन अवसर पर हुई इस दुखद दुर्घटना ने सबको भावुक कर दिया है.

