CRIMEJHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

राजधानी रांची के पंडरा में सरेआम युवक की गला रेतकर हत्या, विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल

Spread the love

Ranchi: राजधानी रांची के पंडरा ओपी थाना क्षेत्र के रवि स्टील चौक पर गुरुवार की शाम जूता दुकानदार पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. अज्ञात अपराधियों ने दुकानदार भूपेश साहू का चाकू से गला रेत दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद रातू थाना और पंडरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. सिटी एसपी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल और उसके आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि जब अपराधियों ने विशाल फुटवियर के मालिक भूपेश साहू पर चाकू से हमला किया, उस समय उनके बच्चे भी वहां मौजूद थे. भीड़भाड़ वाले इलाके में सरेआम हत्या को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. भूपेश साहू को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के कारण रिम्स में इलाज से पहले ही भूपेश साहू की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार घायल व्यवसायी चटकपुर सरना टोली का रहने वाला है.

राजधानी रांची में हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है. रांची विधायक सीपी सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि रांची में अब अपराधियों का राज पूरी तरह से कायम हो चुका है. दिनभर विधि-व्यवस्था को लेकर रांची बंद रहा और शाम को अपराधियों ने रवि स्टील चौक के पास व्यवसायी भूपन साहू की गला रेतकर हत्या कर दी. राजधानी अब हत्या और लूट की मंडी बन गई है, लेकिन सरकार और प्रशासन खामोश है. आखिर हेमंत सरकार इतनी लाचार कैसे हो गई है? कब तक निर्दोष लोग अपराधियों के खून-खराबे का शिकार होते रहेंगे? मुख्यमंत्री जी जवाब दें, क्या रांची पूरी तरह से अपराधियों के हवाले हो चुकी है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *