50MP कैमरा, 5500mAh बैटरी के साथ जुलाई में लॉन्च होगा OnePlus Nord 4, जानें खास फीचर्स
OnePlus Nord 4 Launch : वनप्लस नॉर्ड 4 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. फोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर बड़ा दावा किया गया है. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो फोन को एक महीने बाद लॉन्च किए जाने की बात कही गई है. स्मार्टप्रिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस फोन के लिए इन-पर्सन लॉन्च इवेंट आयोजित करने की योजना बना रही है. यहां तक कहा गया है कि यह फोन जुलाई के तीसरे हफ्ते में बाजार में उतारा जाएगा.
आइए जानते हैं फोन की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में
वनप्लस नॉर्ड 4 को लेकर पहले ही कई रिपोर्ट में दावा किया जा चुका है कि यह फोन वनप्लस ऐस 3V के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर बाजार में आएगा. अगर ऐसा होता है तो फोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. यह फोन 1.5K रेजोल्यूशन वाले AMOLED पैनल से लैस होगा. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है और डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2150 निट्स हो सकती है.
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह डिस्प्ले के अंदर ही आने वाले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा. फोन Android 14 के साथ आ सकता है जिस पर OxygenOS 14 की लेयर देखने को मिल सकती है. फोन में Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट दिया जा सकता है. डिवाइस 5,500mAh की बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग फीचर भी कैरी कर सकता है. रैम कैपेसिटी 16 जीबी की दी जा सकती है जबकि स्टोरेज कैपेसिटी 512 जीबी तक देखने को मिल सकती है.
कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा हो सकता है जिसमें OIS सपोर्ट होगा. इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर भी मिल सकता है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. फोन की कीमत 30 हजार से 32 हजार रुपये के बीच हो सकती है.