INDIALATEST NEWSPOLITICS

Odisha New Chief Minister : मोहन माझी होंगे ओडिशा के नए मुख्यमंत्री, शपथ ग्रहण कल

Spread the love

Odisha : ओडिशा के अगले मुख्यमंत्री मोहन माझी होंगे. उनके अलावा दो डिप्टी सीएम भी बनाए गए हैं. छह बार के विधायक केवी सिंह देव और पहली बार विधायक बनीं प्रावती परिदा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. मुख्यमंत्री के चयन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था. दोनों केंद्रीय मंत्री सीएम के चयन के लिए ओडिशा पहुंचे थे. यहां विधायकों की बैठक हुई, जहां रक्षा मंत्री ने कहा कि मोहन माझी के नाम पर मुहर लगी है.

कल सीएम पद की शपथ लेंगे मोहन माझी

 मोहन माझी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत सरपंच (1997-2000) के रूप में की थी. वह पहली बार 2000 में क्योंझर से राज्य विधानसभा के लिए चुने गए थे. वह चार बार के विधायक हैं और लगातार क्योंझर सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वह राज्य में भाजपा के आदिवासी नेता हैं, जो अब बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उन्होंने इस साल क्योंझर सीट पर बीजेडी उम्मीदवार के खिलाफ 11,577 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.

ओडिशा में पहली बीजेपी सरकार का नेतृत्व करेंगे मोहन माझी

मोहन चरण माझी ओडिशा के 15वें मुख्यमंत्री चुने गए हैं. वे राज्य में पहली बीजेपी सरकार का नेतृत्व करेंगे. वे 2019 के ओडिशा विधानसभा चुनाव में क्योंझर विधानसभा से विधायक चुने गए थे. उन्होंने साल 2000 से 2009 के दौरान दो बार क्योंझर का प्रतिनिधित्व भी किया था.

ओडिशा के दो डिप्टी सीएम कौन हैं?

ओडिशा के अगले डिप्टी सीएम केवी सिंह देव एक राजघराने से ताल्लुक रखते हैं. वे पटनागढ़ से आते हैं और छठी बार अपनी सीट जीत चुके हैं. वे पहले भी बीजेपी-बीजेडी गठबंधन सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वहीं, प्रवती परिदा पहली बार निमापाड़ा से विधायक बनी हैं. इससे पहले वे ओडिशा में बीजेपी की महिला विंग की अध्यक्ष रह चुकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *