अब लो-लाइट में भी वीडियो कॉलिंग में दिखेगा साफ चेहरा, जानें WhatsApp के इस फीचर्स का यूज करने के स्टेप्स
WhatsApp Vedio Calling : WhatsApp अपने यूजर्स के लिए वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नया फीचर लेकर आया है. नए अपडेट में अब यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान लो-लाइट मोड का इस्तेमाल कर पाएंगे.
इस फीचर को कम रोशनी वाली जगहों पर वीडियो कॉल की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए बनाया गया है. यह नया फीचर कैसे काम करेगा और आप इसे कैसे एक्टिवेट कर पाएंगे. आइए विस्तार से सबकुछ बताते हैं… जैसा कि नाम से पता चलता है, लो-लाइट मोड का उद्देश्य कम रोशनी वाले वातावरण में वीडियो कॉल की क्वालिटी को बेहतर बनाना है. इस फीचर का इस्तेमाल करने पर ओवरऑल ब्राइटनेस बढ़ जाती है, जिससे चेहरे पर ज्यादा रोशनी आती है. इसका मतलब है कि वीडियो कॉलिंग के दौरान रोशनी की स्थिति चाहे जैसी भी हो, आपके दोस्त और परिवार वाले आपको बेहतर तरीके से देख पाएंगे.
WhatsApp में लो-लाइट मोड का इस्तेमाल कैसे करें?
लो-लाइट मोड का इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है. इसे इनेबल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:- WhatsApp खोलें.- वीडियो कॉल करें.- अपने वीडियो फीड को फुल स्क्रीन पर एक्सपेंड करें.- लो-लाइट मोड को एक्टिवेट करने के लिए टॉप राइट कॉर्नर पर दिख रहे ‘बल्ब’ आइकन पर टैप करें.- इसे बंद या डिसेबल करने के लिए बस बल्ब आइकन पर फिर से टैप करें.
लो-लाइट मोड WhatsApp के iOS और Android दोनों वर्जन पर उपलब्ध है. यह फीचर फिलहाल विंडोज WhatsApp ऐप पर उपलब्ध नहीं है. हालांकि, यूजर अभी भी अपने वीडियो कॉल के लिए ब्राइटनेस लेवल को एडजस्ट कर सकते हैं. लो-लाइट मोड को हर कॉल के लिए एक्टिवेट करना होगा, क्योंकि फिलहाल इसे परमानेंटली इनेबल करने का कोई ऑप्शन नहीं है. इस नए लो-लाइट मोड के साथ WhatsApp यूजर्स के लिए कम रोशनी में भी अपने दोस्तों से कनेक्ट होना आसान बना रहा है. तो, अगली बार जब आप कम रोशनी वाली जगह से वीडियो कॉल कर रहे हों, तो इस फीचर को एक्टिवेट करना न भूलें.