JHARKHANDRANCHI

जोन्हा फॉल में डूबे डीपीएस स्कूल के म्यूजिक टीचर, तलाश जारी

Spread the love

Ranchi: रांची के जोन्हा फॉल में डीपीएस स्कूल के म्यूजिक टीचर माइकल घोष गुरुवार को पानी के तेज बहाव में बह गए. उनकी तलाश आज भी जारी है. 30 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम आज मौके पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. हालांकि पानी का बहाव तेज होने और बढ़े जलस्तर की वजह से रेस्क्यू टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार 19 जून को टीचर माइकल घोष अपने 3 दोस्तों के साथ जोन्हा फॉल घूमने गए थे. सभी लोग जीप लाइन के ऊपरी हिस्से में पहुंच गए थे, जहां पानी का बहाव काफी तेज था. इसी दौरान माइकल फिसल गए और तेज बहाव में बह गए. यह हादसा उनके दोस्तों के सामने हुआ, जिसके बाद तुरंत पुलिस और एनडीआरएफ को सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. गोताखोरों की मदद ली गई, लेकिन अब तक माइकल घोष का कोई पता नहीं चल पाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *