सरायकेला के नए एसपी बनाए गए मुकेश लुणायत, मनीष टोप्पो देंगे मुख्यालय में योगदान
सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी मनीष टोप्पो को हटा दिया गया है. उन्होंने इसी साल एक मार्च को पदभार संभाला था. महज तीन महीने के अंदर ही उन्हें हटा दिया गया. गौरतलब है कि यह जिला निवर्तमान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का जिला था. इस जिले में अब मुकेश लुनायत को नया एसपी बनाया गया है. मुकेश लुनायत जमशेदपुर के सिटी एसपी के पद पर कार्यरत हैं. मुकेश लुनायत की पदस्थापना की अधिसूचना जारी कर दी गई है. सिटी एसपी के पद पर अभी किसी की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है. ग्रामीण एसपी ही सिटी एसपी का भी प्रभार देखेंगे. वहीं, सरायकेला-खरसावां के एसपी मनीष टोप्पो को मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है. गौरतलब है कि सरायकेला खरसावां जिले में लगातार तबादले हो रहे हैं. मुकेश लुनायत 21वें एसपी बनेंगे. इस जिले का गठन वर्ष 2001 में हुआ था. करीब 23 साल में 21 एसपी बदले जा चुके हैं. इससे पहले डॉ बिमल कुमार को भी काफी कम समय के अंदर हटा दिया गया था.