चारधाम यात्रा के लिए 11 लाख से ज्यादा लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन, केदारनाथ हेली सेवा जून तक फुल…
Dehradun : चारधाम यात्रा के लिए 11 लाख से ज्यादा तीर्थ यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. गौरतलब है कि बदरीनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री समेत चारों धामों के लिए 15 अप्रैल से शुरू हो गया था. साथ ही बताते चलें कि केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा बुकिंग शनिवार से शुरू हुई थी और पहले ही दिन शाम तक मई-जून महीने के सारे टिकट बुक हो गए है.
हेली कंपनियों की धोखाधड़ी और मनमानी को रोकने के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूसीएडीए) ने लगातार दूसरे साल ऑनलाइन टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) को दी है. कंपनी ने शनिवार दोपहर 12 बजे से बुकिंग शुरू कर दी.
यूसीएडीए के सीईओ सी रविशंकर ने बताया कि इस बार भी नौ हेली कंपनियां केदारघाटी के तीन हेलीपैडों से सेवाएं देंगी. पिछले सीजन में केदारनाथ में हुए हेली हादसे के बाद बैन हुई क्रेस्टेल एविएशन भी इसमें शामिल है. डीजीसीए ने कंपनी को सिरसी हेलीपैड से उड़ानें संचालित करने की अनुमति दे दी है.