चुनाव में धन का दुरुपयोग नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, CM सोरेन के करीबी सुनील श्रीवास्तव के यहां IT की छापेमारी पर बोले प्रतुल शाहदेव
Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी सुनील श्रीवास्तव के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “यह मोदी जी का नया भारत है, जहां कोई व्यक्ति कितने भी बड़े पद पर क्यों न हो, अगर उसके खिलाफ कोई सबूत है, तो एजेंसियां कार्रवाई करती हैं.” भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि चुनाव के समय सभी केंद्रीय एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और चुनाव में धन का दुरुपयोग किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जहां भी एजेंसियों को भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के सबूत मिलते हैं, वे तुरंत कार्रवाई करती हैं.
आयकर विभाग की छापेमारी
ज्ञातव्य है कि शनिवार को आयकर विभाग ने मुख्यमंत्री के करीबी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव समेत अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की. राज्य में आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में यह कार्रवाई चर्चा का विषय बन गई है.
प्रतुल शाहदेव के बयान से साफ है कि भाजपा सरकारी एजेंसियों पर भरोसा जताकर यह संदेश देना चाहती है कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह का अनैतिक या अवैध काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.