Mirai release: सिनेमाघरों में रिलीज हुई मोस्ट अवेटेड एक्शन-एडवेंचर फिल्म मिराई, जानिए OTT पर कब और कहां देख सकते हैं ये थ्रिलर मूवी
Mirai Release: मोस्ट अवेटेड तेलुगु फैंटेसी एक्शन-एडवेंचर फिल्म ‘मिराई’ आज (12 सितंबर) दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. दर्शक इसका लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे. बता दें कि प्रीव्यू स्क्रीनिंग के बाद से ही यह फिल्म चर्चा में थी. फिल्म का निर्देशन और लेखन कार्तिक घट्टामनेनी ने किया है. इसका निर्माण टी.जी. विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद ने पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले किया है. तेजा सज्जा मुख्य भूमिका में हैं, जबकि उनके साथ मंचू मनोज, रितिका नायक, श्रिया सरन, जगपति बाबू और जयराम जैसे बड़े कलाकार नज़र आ रहे हैं.
जानिए क्या है फिल्म की कहानी
कहानी एक ऐसे युवा लड़के की है जो गलती से एक बड़ी ज़िम्मेदारी लेकर हीरो बन जाता है. उसे एक ऐसी ताकत का सामना करना पड़ता है जो सम्राट अशोक से जुड़े नौ पवित्र ग्रंथों पर कब्ज़ा करना चाहती है. इस दौरान उसकी यात्रा उसे ब्रह्मांड की अद्भुत शक्ति यानी ‘पावर ऑफ़ यूनिवर्स’ तक ले जाती है.
ओटीटी रिलीज़ चर्चा
फ़िल्म फ़िलहाल सिनेमाघरों में चल रही है, लेकिन दर्शकों की नज़र इसके डिजिटल रिलीज़ पर भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिराई के स्ट्रीमिंग राइट्स जियो हॉटस्टार ने लगभग 40 करोड़ रुपये में खरीद लिए हैं. सिनेमाघरों में प्रदर्शन खत्म होने के बाद, यह फिल्म केवल जियो हॉटस्टार पर ही देखने के लिए उपलब्ध होगी.
फिल्म टीम
इस फिल्म को बनाने में कई अनुभवी और बेहतरीन तकनीकी टीमों ने काम किया है. निर्देशक कार्तिक घट्टामनेनी ने न केवल निर्देशन किया, बल्कि छायांकन भी संभाला. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संपादक श्रीकर प्रसाद ने फिल्म का संपादन किया. एक्शन दृश्यों को और भी दमदार बनाने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने काम किया, जिसमें केचा खम्पाकडी और प्रदिथ सीलम शामिल थे. विजुअल इफेक्ट्स पर विशेष ध्यान दिया गया, जिसकी देखरेख रामजी डॉट ने की और पीएमएफ वीएफएक्स और डेक्कन ड्रीम्स ने इसे पूरा किया. फिलहाल, यह फिल्म केवल सिनेमाघरों में ही देखी जा सकती है. सिनेमाघरों में प्रदर्शन खत्म होने के बाद इसकी डिजिटल रिलीज़ की तारीख की घोषणा की जाएगी.
