जमशेदपुर के इलेक्ट्रिक दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
Jamshedpur : मंगलवार की रात साकची बाजार स्थित इलेक्ट्रिक दुकान में भीषण आग लग गई. जिससे दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा कि आग इतनी भीषण थी कि पास की एक सुनार की दुकान भी इसकी चपेट में आ गई. आगलगी की घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गयी. मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं और घंटों बाद आग पर काबू पाया.
बता दें कि यह इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है और आग लगने से बाजार में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. हालांकि शाम से ही शहर में बारिश हो रही थी जिसके कारण बाजार में भीड़ कम थी और आग का फैलाव भी कम हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है.