राज्य के कई आईएएस अधिकारियों का तबादला- पदस्थापन, राहुल कुमार सिन्हा खान निदेशक बनाए गए, देखें लिस्ट
Ranchi: राज्य से विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से राज्य के कई आईएएस अधिकारियों का तबादला- पदस्थापन किया गया है. रांची उपायुक्त के पद से हटाये गए राहुल कुमार सिन्हा को खान निदेश बनाया गया है.
रांची के उपायुक्त पद से हाल ही में हटाए गए राहुल कुमार सिन्हा को खान निदेशक बनाया गया है. सिन्हा को जेएसएमडीसी के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सुमन कैथरीन किस्पोट्टा को कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग में विशेष सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है. इसके अलावा शशि प्रकाश झा को स्थानांतरित करते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. अंजनी कुमार मिश्रा को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. मृत्युंजय कुमार वर्णवाल को जेएसएलपीएस का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है. मृत्युंजय वर्णवाल को मनरेगा आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. शशि रंजन को राज्य परियोजना निदेशक झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद सर्व शिक्षा अभियान के पद पर स्थानांतरित करते हुए नियुक्त किया गया है. किरण कुमार पासी को समाज कल्याण विभाग में निदेशक बनाया गया है. आदित्य रंजन को पशुपालन विभाग में निदेशक बनाया गया है. हजारीबाग की उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित को जेआईडीवाई का निदेशक नियुक्त किया गया है.

