हजारीबाग में बड़ा हादसा: डूबने से एक ही गांव के पांच लोगों की मौत, परिजनों से मिलें सांसद मनीष जायसवाल
Hazaribagh: हजारीबाग के चरही में कुएं में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया. साथ ही सांसद मनीष जायसवाल ने संबंधित सीओ और थाना प्रभारी को पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग देने का निर्देश दिया. आपदा प्रबंधन के तहत मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने को कहा.
घटना को लेकर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि साल के पहले दिन चरही के पांच लोगों की मौत डूबने से हुई मौत की खबर काफी हृदयविदारक है. घटना की जानकारी मिलते ही वे तत्काल मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और पोस्टमार्टम प्रक्रिया में तेजी लाने में मदद करते हुए शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. साथ ही उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.
एक को बचाने के दौरान पांच डूबे
हजारीबाग में एक ही गांव के 5 युवकों की कुएं में डूबने से मौत के बाद नए साल की खुशियां मातम में बदल गई हैं. मृतकों में सुंदर करमाली (27 वर्ष), विनय कुमार, पंकज करमाली, सूरज भुइयां (24 वर्ष) और राहुल करमाली (26 वर्ष) शामिल हैं. बताया जा रहा है कि जिले के चरही थाना क्षेत्र के सरबहा गांव निवासी सुंदर करमाली और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि सुंदर ने अपनी पत्नी को कुएं में कूदने की धमकी दे दी, और हुआ भी कुछ ऐसा ही. झगड़े के कुछ देर बाद ही सुंदर अपनी मोटरसाइकिल समेत घर के आंगन के पास स्थित कुएं में कूद गया. सुंदर की पत्नी रूपा ने जब यह देखा तो वह चीखने-चिल्लाने लगी. रूपा के चीखने-चिल्लाने पर उस मोहल्ले में रहने वाले दो भाई विनय और पंकज करमाली भी सुंदर को बचाने के लिए कुएं में कूद गए. जिसके बाद दो और युवक सूरज भुइयां और राहुल करमाली भी इन तीनों को बचाने के लिए कुएं में कूद गए और पांचों की मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना चरही पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों युवकों के शवों को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.