कल्पना सोरेन के प्रोग्राम से पहले टला बड़ा हादसा, गिर गई भवन की फॉल्स सीलिंग
Kalpana Soren program venue : गांडेय विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के कार्यक्रम स्थल पर बड़ा हादसा हो गया. गनीमत रही कि यह हादसा कार्यक्रम शुरू होने से पहले हुआ, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
दरअसल, सोमवार को गिरिडीह कॉलेज के बहुउद्देशीय परीक्षा भवन में झारखंड युवा मोर्चा का सम्मेलन था. इस सम्मेलन को कल्पना सोरेन को संबोधित करना था. कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थीं. इसी बीच सोमवार की सुबह कार्यक्रम स्थल के हॉल की फॉल्स सीलिंग गिर गई. जिस समय फॉल्स सीलिंग गिरी, उस समय वहां कुछ मजदूर काम कर रहे थे. मजदूर कुछ दूरी पर थे, इसलिए किसी को चोट नहीं आई.
इस हादसे के बाद कार्यक्रम स्थल बदल दिया गया. अब सम्मेलन नगर भवन में होगा, जिसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है. इस बीच गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य अनुज कुमार ने बताया कि उन्हें भी सूचना मिली है कि भवन की फॉल्स सीलिंग गिरी है. वह अब उक्त स्थान पर जाएंगे और जांच की जाएगी.