IPL 2024: लखनऊ ने चेन्नई को 8 विकेट से रौंदा…
IPL 2024: आईपीएल 2024 के 34 वें मुकाबले में लखनऊ ने चेन्नई को 8 विकेट से हरा दिया है. यह मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा था. चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. इस मैच में हारने के बाद चेन्नई अंक तालिका में पिछड़ गयी है. चेन्नई ने 7 मैच में से 4 में जीत हासिल की है, वहीं दूसरी ओर इस मैच में जीत के साथ लखनऊ ने भी 7 मैच में से 4 मैच में जीत हासिल की है. कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक के शानदार अर्धशतक और दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी के दम पर लखनऊ सुपरजाइंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हरा दिया. पिछले दो मैचों में लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम ने अपने घरेलू मैदान पर जीत हासिल की. लखनऊ के लिए केएल राहुल ने 53 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली, जबकि डी कॉक ने 43 गेंदों पर 54 रन बनाए.