INDIAJHARKHANDLATEST NEWSPOLITICSVIRAL NEWS

LS Election Phase 5 : 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग आज, राहुल गांधी, स्मृति ईरानी समेत इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

Spread the love

New Delhi : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान होगा. खास बात यह है कि इस पांचवें चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होने वाला है. इनमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला शामिल हैं.

8.95 करोड़ से ज्यादा लोग करेंगे वोट

इस दौर में 4.26 करोड़ महिलाओं और 5,409 तृतीय लिंग मतदाताओं सहित 8.95 करोड़ से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस चरण में चुनाव कराने के लिए 94,732 मतदान केंद्रों पर 9.47 लाख मतदान अधिकारियों को तैनात किया गया है. जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें 13 महाराष्ट्र से, 14 उत्तर प्रदेश से, सात पश्चिम बंगाल से, पांच बिहार से, तीन झारखंड से, पांच ओडिशा से, एक जम्मू-कश्मीर से और एकमात्र सीट लद्दाख से है. खास बात यह है कि सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव में पांचवां चरण ऐसा है जिसमें सबसे कम सीटों पर मतदान होने जा रहा है.

पिछले चार चरणों में करीब 45.1 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. अब तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और 379 सीटों के लिए मतदान पूरा हो चुका है. छठा और सातवां चरण क्रमश: 25 मई और 1 जून को है. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

इसे भी पढ़ें: UK : ग्रेजुएट रूट वीजा को खत्म करना चाहते हैं ऋषि सुनक, ब्रिटेन में पढ़ने की राह हो सकती है मुश्किल

कौन कहां से हैं उम्मीदवार?

अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (मुंबई उत्तर, महाराष्ट्र), साध्वी निरंजन ज्योति (फतेहपुर, यूपी) और शांतनु ठाकुर (बनगांव, पश्चिम बंगाल) शामिल हैं; एलजेपी (रामविलास) नेता चिराग पासवान (हाजीपुर, बिहार), शिवसेना के श्रीकांत शिंदे (कल्याण, महाराष्ट्र), और बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य (दोनों सारण, बिहार).

झारखंड में तीन लोकसभा सीटों – चतरा, कोडरमा और हज़ारीबाग़ – पर मतदान हो रहा है और गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी सोमवार को होगा, जहां जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव लड़ रही हैं. कोडरमा लोकसभा सीट पर एक दिलचस्प लड़ाई की उम्मीद है, जहां केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी का मुकाबला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के उम्मीदवार और बगोदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनोद सिंह से है.

मतदान करने वाले राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की संख्या: 8

मतदान वाले निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या: 49

सामान्य: 39

एससी: 07

एसटी: 03

कुल मतदाता: 8.95 करोड़ से ज्यादा

पुरुष: 4.69 करोड़

महिला: 4.26 करोड़

तृतीय लिंग: 5409

मतदान केंद्र: 94,732

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *