JHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

LS Election : चुनाव की तैयारी पूरी, रांची में 10 हजार से ज्यादा फोर्स तैनात

Spread the love

Ranchi : रांची लोकसभा क्षेत्र में कल यानी 25 मई को मतदान होना है. इसे लेकर रांची जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. रांची एसएसपी ने बताया कि मतदान के लिए रांची जिले में 10 हजार से अधिक सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से रांची जिले को 40 जोन में बांटा गया है. वहीं विभिन्न सुरक्षा बलों की तैनाती के लिए 228 सेक्टर बनाए गए हैं. इसमें सीआरपीएफ के साथ-साथ झारखंड पुलिस और दूसरे राज्यों के पुलिस बल भी तैनात हैं.

निर्भीक होकर मतदान करने की अपील

एसएसपी ने आगे बताया कि मतदान के दौरान असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए क्यूआरटी टीम का भी गठन किया गया है. डीसी, एसएसपी, सिटी एसपी, डीडीसी, एसडीएम के साथ क्यूआरटी टीम भी रहेगी. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र, धार्मिक व उपद्रव कारणों के आधार पर अति संवेदनशील बूथों की पहचान की गयी है. संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा बलों की पैनी नजर रहेगी. एसएसपी ने रांचीवासियों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मतदान में खलल डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस बीच, रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि मतदान कर्मियों को निर्धारित मतदान केंद्र पर भेजा जा रहा है. मोरहाबादी मैदान में मतदान दल डिस्पैच सेंटर बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *