राजधानी रांची के कांके रोड में लगा जाम, गाड़ियों की लगी लंबी लाइन
Ranchi : अगर आप रांची से हैं और आपके कांके रोड की तरफ जाना हो तो जरा संभल के जाएं, क्योंकि राजधानी रांची के सबसे बिजी इलाके कहे जाने वाले कांके रोड पर गुरुवार सुबह से ही जाम लगा हुआ है. यह जाम कांके रोड के चांदनी चौक के पास है, जिसके कारण कांके रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. जाम के कारण रातू रोड और मोरहाबादी की ओर से आने वाले लोग काफी देर तक जाम में फंसे रहे. पुलिस के जवान जाम हटाने में जुटे हुए हैं.