JHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

Lok Sabha Election 2024 : झारखंड में NDA को बहुमत, बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल

Spread the love

Ranchi : लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद भाजपा के रांची मुख्यालय में जश्न शुरू हो गया है. एनडीए के बहुमत का आंकड़ा पार करने के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ता खुश हैं.

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने जनता का जताया आभार

 झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने लोकसभा चुनाव में एनडीए के बहुमत का आंकड़ा पार करने पर देश की जनता का आभार जताया. कहा कि हमें तीसरी बार सत्ता में लाने के लिए जनता का धन्यवाद. वहीं झारखंड की पांच सीटों पर जहां भाजपा हार के करीब है उसपर कहा कि अभी जश्न का माहौल है. हार पर आत्ममंथन होगा, लेकिन इस समय पूरा ध्यान जश्न पर है. भाजपा लोकसभा चुनाव में ने 3 सीटें खोईं और 8 सीटें जीती हैं. झामुमो ने 2 सीटें जीती हैं.  वहीं कांग्रेस ने 2 सीटों पर अपना परचम लहराया है.

गोड्डा, चतरा, धनबाद, रांची, हजारीबाग, कोडरमा, जमशेदपुर, पलामू में भाजपा ने जीत दर्ज की है. आजसू गिरिडीह सीट जीतने में सफल रही. राजमहल, सिंहभूम में झामुमो ने अपना परचम लहराया. खूंटी और लोहरदगा में कांग्रेस ने अपना परचम लहराया. दुमका में अभी मतगणना चल रही है. यहां जेएमएम उम्मीदवार नलिन सोरेन और बीजेपी उम्मीदवार सीता सोरेन के बीच कांटे की टक्कर है. बता दें कि 2019 के चुनाव में बीजेपी ने कुल 11 सीटें जीती थीं और आजसू को एक सीट मिली थी.

बीजेपी के दिग्गज नेता हारे

इस चुनाव में खूंटी से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भारी अंतर से हार गए. उन्हें कांग्रेस के कालीचरण मुंडा ने हराया. बता दें कि 2019 के चुनाव में अर्जुन मुंडा ने कालीचरण मुंडा को महज 1445 वोटों से हराया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *