JHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

झारखंड में 15 अक्टूबर तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द, इमरजेंसी से निपटने के लिए मुख्यालय ने जिले से मांगी लिस्ट

Spread the love

Ranchi: दुर्गा पूजा के कारण झारखंड में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई हैं. 15 अक्टूबर तक की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. पुलिस मुख्यालय ने विधि-व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए यह आदेश जारी किया है.

विशेष परिस्थितियों को छोड़कर सभी छुट्टियां रद्द की गई हैं. डीजीपी के आदेश पर आईजी अभियान ने यह आदेश जारी किया है. झारखंड के सभी 24 जिलों के एसपी, एसएसपी, रेंज के डीआईजी, पुलिस के अन्य विंग के आईजी और कमांडेंट तथा ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य को यह आदेश जारी किया गया है. साथ ही आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कार्यालयों में तैनात पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को तैयार रखते हुए उनका ब्योरा मांगा गया है.

जारी आदेश के अनुसार दुर्गा पूजा के अवसर पर सुरक्षा और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न जिलों में बड़ी संख्या में बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. उक्त अवसर पर आपातकालीन स्थिति को देखते हुए 15 अक्टूबर तक सभी प्रकार की छुट्टियां स्थगित की जाती हैं. विशेष परिस्थिति में संबंधित एसपी, डीआईजी और रेंज के आईजी ही छुट्टी स्वीकृत करेंगे. इसके अलावा आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी प्रकार के कार्यालयों में तैनात प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की सूची तैयार कर उन्हें तत्परता से उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि विशेष परिस्थिति में आवश्यकतानुसार उनकी प्रतिनियुक्ति की जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *