JHARKHANDLATEHAR

लातेहार SP ने 20 पुलिस पदाधिकारियों का किया तबादला, देखें किसकी कहां हुई पोस्टिंग

Spread the love

Ranchi: लातेहार एसपी ने 20 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है. इनमें अधिकांश पुलिस केंद्र में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं. अभियोजन सेल में पदस्थापित एसआई देवेंद्र कुमार को लातेहार थाना, लातेहार थाना में पदस्थापित अनिल कुमार सिन्हा को अवकाश शाखा, हिंदी शाखा, अभियोजन सेल में पदस्थापित एसआई अमित कुमार को तथा नेतरहाट थाना में पदस्थापित श्याम नारायण राय को आरक्षी अवर निरीक्षक द्वितीय बनाया गया है. हीरागंज थाना में पदस्थापित एसआई अनुभव सिन्हा को अमरवाडीह पिकेट का प्रभारी बनाया गया है.

इसके अलावा पुलिस केंद्र में पदस्थापित एसआई अरुण कुमार मंडल को बारेसाढ़ थाना, एसआई कृष्णपाल सिंह पवैया को लातेहार थाना, एएसआई इंद्रजीत राम को गारू थाना, एएसआई जितेंद्र कुमार को साइबर थाना तथा एएसआई त्रिलोचन बेदिया को बरवाडीह थाना भेजा गया है.

एसआई भवेश यादव को चंदवा थाना, एसआई नवीन कुमार सिन्हा, अवधेश दुबे को एएचटीयू में पदस्थापित किया गया है. थानाध्यक्ष, एसआई सुभाष चंद्र साहू को मनिका थाना, एसआई हरिशंकर सिंह को छिपादोहर थाना, एसआई अशोक कुमार को महिला थाना, एसआई अजय कुमार सिंह को गारू थाना, एसआई मुद्रिका सिंह को नेतरहाट थाना, एसआई रामचंद्र साहू को एससी/एसटी थाना, एएसआई सरोज कुमार सिंह को चंदवा थाना भेजा गया है. सभी पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल योगदान देने को कहा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *