झारखंड-बिहार से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत, 5 फरवरी से चलेगी रांची-टुंडला स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग
Ranchi : महाकुंभ मेले के लिए रांची और टूंडला के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन श्रद्धालुओं को कुंभ मेले में आने-जाने में मदद करेगी. रांची से टूंडला जाने वाली ट्रेन (08067) 5 फरवरी को और टूंडला से रांची लौटने वाली ट्रेन (08068) 10 फरवरी को चलेगी. दोनों ट्रेनों के समय और रूट की पूरी जानकारी दी गई है. रांची से सुबह 8 बजे रवाना होगी स्पेशल ट्रेन रांची से टूंडला जाने वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (08067) 5 फरवरी को रांची से सुबह 8 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन सुबह 9.05 बजे मुरी, 10.50 बजे बरकाकाना और 1.22 बजे डाल्टनगंज पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन शाम 5.07 बजे सासाराम, 8.10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन और रात 11.20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. गोविंदपुरी से सुबह 2.05 बजे रवाना होकर यह ट्रेन सुबह 6.30 बजे टूंडला पहुंचेगी.
टूंडला से सुबह 4.00 बजे रवाना होगी स्पेशल ट्रेन
वापसी में टूंडला-रांची कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (08068) 10 फरवरी को सुबह 4.00 बजे टूंडला से रवाना होगी. यह ट्रेन सुबह 7.30 बजे गोविंदपुरी, 10.55 बजे प्रयागराज और दोपहर 2.10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन दोपहर 3.33 बजे सासाराम, शाम 7.10 बजे डाल्टनगंज और रात 10.05 बजे बरकाकाना पहुंचेगी. रात 11.17 बजे मुरी पहुंचकर यह ट्रेन मध्य रात्रि 12.30 बजे रांची पहुंचेगी.
महाकुंभ जाने वाले बिहार-झारखंड के श्रद्धालुओं को सुविधा
इस स्पेशल ट्रेन सेवा से महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी. यह ट्रेन कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी. यह ट्रेन सेवा खास तौर पर कुंभ मेले के लिए शुरू की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को आने-जाने में कोई परेशानी न हो. इस ट्रेन के चलने से झारखंड के लोगों को प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले में जाने में सुविधा होगी. महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए यह ट्रेन सेवा वरदान साबित होगी.