INDIAPOLITICS

9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद का चुनाव, 21 अगस्त तक नामांकन की लास्ट डेट, जानिए चुनाव की पूरी प्रकिया

Spread the love

New Delhi : देश में उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितंबर को होगा, जबकि नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त तय की गई है. यह घोषणा पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद हुई है.

21 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने दिया था इस्तीफा

बताते चलें कि 21 जुलाई की रात जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. 22 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया. जगदीप धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था. 21 जुलाई को धनखड़ ने राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया था, लेकिन शाम को उन्होंने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 चरणों में होता है

उपराष्ट्रपति का चुनाव एक व्यवस्थित प्रक्रिया के तहत होता है, जो निम्नलिखित 6 चरणों में पूरी होती है:

निर्वाचक मंडल का गठन: उपराष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सभी निर्वाचित और मनोनीत सदस्य शामिल होते हैं.

चुनाव अधिसूचना: चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी की जाती है, जिसमें नामांकन, मतदान और परिणामों की तिथियां शामिल होती हैं.

नामांकन प्रक्रिया: उम्मीदवार को कम से कम 20 सांसदों के प्रस्तावक और 20 सांसदों के समर्थक के हस्ताक्षरों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करना होता है.

प्रचार: केवल सांसद ही मतदाता होते हैं, इसलिए प्रचार सीमित होता है. उम्मीदवार और उनके समर्थक दल प्रचार में शामिल होते हैं.

मतदान प्रक्रिया: प्रत्येक सांसद प्राथमिकता क्रम (1, 2, 3…) में मतपत्र पर उम्मीदवारों के नाम अंकित करता है.

मतगणना और परिणाम: जीतने के लिए, उम्मीदवार को कुल वैध मतों का साधारण बहुमत (50% से अधिक) प्राप्त करना होता है. निर्वाचन अधिकारी परिणामों की घोषणा करता है.

आगामी प्रक्रिया

चुनाव आयोग जल्द ही चुनाव की विस्तृत अधिसूचना जारी करेगा. अब सबकी नज़र इस बात पर है कि इस महत्वपूर्ण पद के लिए कौन-कौन से उम्मीदवार आगे आते हैं और सत्ता पक्ष व विपक्ष की रणनीति क्या होगी.

Whats app

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *