Karnatka : 25 उंगलियों से साथ जन्मा दुर्लभ बच्चा, परिवार ने बताया ईश्वर का आशीर्वाद
Karnatka : कर्नाटक का बागलकोट जिला इस समय सुर्खियों में है. यहां एक बच्चे ने जन्म लिया है. जिसके हाथ में 13 और पैर में 12 उंगलियां हैं. बच्चे के दाएं हाथ में 6 और बाएं हाथ में 7 उंगलियां हैं. वहीं, दोनों पैरों में 6 उंगलियां हैं. बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं. बच्चे का जन्म बागलकोट जिले के रबाकवी बनहट्टी स्थित सनशाइन मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में हुआ. परिवार इसे भगवान का आशीर्वाद बता रहा है.
यही वजह है कि उसके हाथ में सामान्य बच्चों से ज्यादा उंगलियां हैं
बच्चे के जन्म से मां और पिता गुरप्पा कोनूर खुश हैं. उन्होंने कहा कि उनका परिवार भी बच्चे के जन्म से खुश है. बच्चे और उसके परिवार के बारे में अधिक जानकारी देते हुए डॉक्टर ने कहा कि ऐसे मामले बहुत कम देखने को मिलते हैं. क्योंकि यह पॉलीडेक्टाइली के कारण होता है. पॉलीडेक्टाइली एक ऐसी स्थिति है, जिसमें बच्चा एक या एक से अधिक अतिरिक्त उंगलियों के साथ पैदा होता है. डॉक्टर ने कहा कि कई मामलों में पॉलीडेक्टाइली बिना किसी आनुवंशिक कारण के अपने आप हो जाती है.
बच्चे के जन्म के बाद पिता ने बताया कि उनकी पत्नी कर्नाटक के कुंदरागी में श्री भुवनेश्वरी देवी शक्ति पीठम सुरगिरी हिल्स मंदिर जाती थी. मंदिर में उनकी पत्नी देवी से संतान प्राप्ति की प्रार्थना करती थी. बच्चे के पिता ने कहा कि उन्हें खुशी है कि देवी ने उनकी प्रार्थना स्वीकार कर ली और उनके परिवार को संतान का आशीर्वाद दिया.
गुणसूत्रों के असंतुलन से पैदा होते हैं ऐसे बच्चे
प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ की मानें तो गुणसूत्रों के असंतुलन के कारण यह बच्चा एक दुर्लभ मामला है. डॉक्टर के अनुसार, बच्चा और मां दोनों अब स्वस्थ हैं. हालांकि, दोनों को कुछ दिनों तक थोड़ी देखभाल की जरूरत होगी.
2023 में भी आया था ऐसा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2023 में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. राजस्थान के डीग जिले में एक बच्ची का जन्म हुआ, जिसके हाथ और पैरों में कुल 26 उंगलियां थीं. नवजात बच्ची के दोनों हाथों में सात-सात और दोनों पैरों में छह-छह उंगलियां थीं. डॉक्टरों ने बताया कि अतिरिक्त उंगलियां और पैर की उंगलियां एक दुर्लभ आनुवंशिक विकार के कारण थीं.