झामुमो के लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी ने थामा बीजेपी का दामन, शिवराज सिंह चौहान ने किया स्वागत
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष भाजपा का दामन थाम लिया. हिरणपुर (लिट्टीपाड़ा) में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित विजय संकल्प सभा में शिवराज ने दिनेश का पार्टी में स्वागत किया. उन्होंने उम्मीद जतायी कि इससे एनडीए की सरकार बनने में मदद मिलेगी. उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में झामुमो ने लिट्टीपाड़ा से पूर्व विधायक स्वर्गीय साइमन मरांडी के बेटे दिनेश का टिकट काट दिया था. इसके बाद से वे लगातार झामुमो पर हमलावर थे. इसे लेकर वे लगातार सवाल उठा रहे थे. इस बीच गुरुवार को झामुमो महासचिव ने दिनेश को पत्र जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है कि वे सार्वजनिक तौर पर झामुमो के खिलाफ बयानबाजी क्यों कर रहे हैं.