JHARKHANDPOLITICSRANCHI

झामुमो का आरोप-अपने पद का दुरुपयोग कर रहें राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, भाजपा के इशारे पर काम कर रहें प्रशासनिक अधिकारी

Spread the love

Ranchi: राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हैं, लेकिन झामुमो ने चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार और अपनी ही सरकार के दो वरिष्ठ अधिकारियों, एक आईएएस और एक आईपीएस पर भाजपा के पक्ष में काम करने का गंभीर आरोप लगाया है. इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है.

पत्र में झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि झारखंड राज्य में पदस्थापित भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के उच्च पदस्थ अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग कर और चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर एक विशेष राजनीतिक दल (भाजपा) के पक्ष में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं.

सीएम हेमंत सोरेन के प्रस्तावक को पुलिस ने रोका

झामुमो प्रवक्ता का कहना है कि 27 अक्टूबर 2024 को करीब 1 बजे गिरिडीह पुलिस द्वारा शराब चेकिंग के दौरान एक वैन को रोका गया, जिसमें मंडल मुर्मू जो हमारे साहेबगंज जिले के 03 बरहेट (अ.ज.जा.) के अधिकृत प्रत्याशी हैं तथा सीएम हेमंत सोरेन के प्रस्तावक भी है. इसके साथ ही उनसे उनके गंतव्य के बारे में पूछा गया. वाहन में सवार यात्रियों द्वारा कोई उत्तर नहीं दिए जाने पर गिरिडीह पुलिस द्वारा वाहन को रोका गया. जिसके बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार (आईएएस), संजय आनंद लाटकर (आईपीएस) तथा अमोल येनुकांत होमकर (आईपीएस) ने अपने पद तथा प्रतिष्ठा का दुरुपयोग करते हुए गिरिडीह जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन पर अनावश्यक दबाव बनाकर गिरिडीह पुलिस के संरक्षण में चल रहे वाहन को सभी यात्रियों सहित आनन-फानन में छुड़ा लिया.

सीईओ तथा दोनों अधिकारियों को चुनाव कार्य से मुक्त करने की मांग

झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि यह अत्यंत चिंताजनक तथा गंभीर मामला है. आपसे अनुरोध है कि सभी तथ्यों की निष्पक्ष एवं गहनता से जांच कर उक्त अधिकारियों के कार्य की समीक्षा की जाए तथा उन्हें तत्काल प्रभाव से चुनाव प्रक्रिया से मुक्त किया जाए. वर्तमान में हेमंत सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री हैं तथा हमारी पार्टी के स्टार प्रचारक भी हैं. जिस प्रकार हेमंत सोरेन के नामांकन को प्रभावित करने के लिए उनके प्रस्तावक को प्रभावित किया गया. यह एक आपराधिक षडयंत्र है, साथ ही आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी है. अतः मैं आपसे तत्काल कार्रवाई की अपील करता हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *