Jharkhand Weather : 11 जिलों का पारा 40 डिग्री के पार, 4 दिनों तक हीटवेव का अलर्ट
Ranchi : झारखंड राज्य भीषण गर्मी की चपेट में है. 11 जिलों का पारा 40 डिग्री के पार हो गया है. मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. कहा है कि 28 अप्रैल तक झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव का असर देखने को मिलेगा.
25 व 26 अप्रैल को इन जिलों में हीटवेव को लेकर अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक 25 और 26 अप्रैल को कोल्हान प्रमंडल के तीन जिलों पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले के साथ-साथ उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के बोकारो और धनबाद जिले में कुछ जगहों पर लू की स्थिति देखने को मिलेगी. संताल परगना के जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज में कुछ जगहों पर हीटवेव चलेगी. इन दोनों दिनों के लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.
28 अप्रैल को 14 जिलों में लू का रहेगा प्रकोप
अभिषेक आनंद ने बताया कि 27 अप्रैल को कम से कम 11 जिलों में लोगों को लू का सामना करना पड़ेगा. अगर 28 अप्रैल के मौसम की बात करें तो उस दिन राजधानी रांची और खूंटी समेत 14 जिलों में कुछ जगहों पर लू चलेगी. इस दौरान लोगों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है.