Jharkhand Weather : 11 जिलों में पारा 40 डिग्री के पार, इन जिलों में राहत के आसार
Ranchi : राज्य भीषण गर्मी की चपेट में है. हीटवेव को लेकर कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की मानें तो राज्य के 11 जिलों में तापमान 42 डिग्री से ऊपर रहेगा. तापमान बढ़ने से राज्य के लोगों को अधिक गर्मी का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि तापमान में बढ़ोतरी के कारण राज्य के 11 जिलों में लू चलने की संभावना है. अभिषेक आनंद ने कहा कि जिन जिलों में लू चलने की आशंका है, वहां लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. दोपहर के समय बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. दुमका, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, पक्षी सिंहभूम, धनबाद, बोकारो, गोड्डा, पाकुड़, देवघर, जामताड़ा और साहिबगंज में तापमान 44-45 डिग्री से ऊपर रहने की संभावना है.
कुछ जिलों में बादल छाये रहेंगे
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 11 जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में तापमान 40 डिग्री से नीचे रहने की संभावना है. राज्य में पूर्वी-उत्तरी क्षेत्र से लेकर छत्तीसगढ़ तक एक कमजोर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. ऐसे में हवा में नमी देखने को मिलेगी. रांची, लोहरदगा, सिमडेगा, गुमला, लातेहार, पलामू और गढ़वा आदि जिलों में बादल छाये रहने की संभावना है.