JHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

Jharkhand Weather : झारखंड में आज से दिखेगा मानसून का असर, रांची समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Spread the love

Ranchi : रांची समेत राज्य के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है. लंबे इंतजार के बाद झारखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है. राजधानी रांची में भी मानसून का असर दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां भारी बारिश हुई. लोगों को गर्मी से राहत मिली, यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहा. शनिवार को भी राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना है.

 मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून झारखंड में प्रवेश कर चुका है. यह मानसून रांची से पाकुड़, साहिबगंज होते हुए गुजर रहा है. हालांकि, अगले 24 घंटे में गोड्डा, पलामू और लातेहार में मानसून के पहुंचने की पूरी संभावना है. आज भी कुछ जिलों में हल्की तो कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

कैसा रहेगा आज का मौसम

शनिवार के मौसम की बात करें तो पूरे राज्य में अच्छी बारिश की संभावना है. रांची, पाकुड़, साहिबगंज, हजारीबाग, गिरिडीह और कोडरमा जैसे कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही इन जिलों के कुछ भागों में वज्रपात के साथ तेज हवा चलने की भी संभावना है. वहीं लातेहार, पलामू, गढ़वा, गुमला, चतरा, गोड्डा में हल्की बारिश की संभावना है. इन जिलों में दिनभर बादल छाए रहेंगे और शाम को छिटपुट बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें : JPSC : रांची के 14 केंद्रों पर जेपीएससी की मुख्य परीक्षा आज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *