सस्ते और किफायती दर पर आवास मुहैया करायेगा झारखंड राज्य आवास बोर्ड, विस्थापित लोगों को बसाने का भी करेगा काम
Ranchi: झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने नए साल के तोहफे के तौर पर सस्ते और किफायती आवास मुहैया कराने की तैयारी कर ली है. इसके लिए झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित जमीन और आवास की पहचान का काम शुरू कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक रांची, धनबाद, पश्चिमी सिंहभूम, देवघर, पलामू आदि जिलों में करीब एक हजार फ्लैट और मकान बनकर तैयार हैं. आवास बोर्ड ने इन फ्लैटों को लॉटरी के जरिए बेचने की तैयारी कर ली है. इसके अलावा कई जिलों में बोर्ड की जमीन बेकार पड़ी है, जिसे हस्तांतरित करने की तैयारी की जा रही है.
बोर्ड ने जिन जिलों में जमीन हस्तांतरित करने की तैयारी की है, उनमें देवघर, गुमला, चाईबासा, रामगढ़, पलामू शामिल हैं, जहां बोर्ड जमीन पर कब्जा कर स्थानीय लोगों को आवंटित करेगा, जो भूमिहीन या बेघर हैं.
झारखंड राज्य आवास बोर्ड की जमीन और फ्लैटों पर अवैध कब्जा करने वालों को बेदखल करने के बजाय उनके प्रति नरम रुख अपनाने का निर्णय लिया गया है. बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान के अनुसार अगर कब्जाधारी उचित कागजात के साथ यह साबित कर पाता है कि वह उस मकान या जमीन पर काबिज है या वहां रह रहा है तो उसे नियमानुसार आवंटित कर दिया जाएगा. इसके लिए उसे पहल करनी होगी.
इसके अलावा आवास बोर्ड विस्थापित लोगों को बसाने का भी काम करेगा. आवास बोर्ड की तैयारी के अनुसार राज्य के भूमिहीन और बेघर लोगों को मकान और जमीन दी जाएगी. वैसे भी बोर्ड की यह तैयारी उन लोगों के लिए जरूर अच्छी खबर है जो लंबे समय से शहर में अपना मकान या जमीन पाने की उम्मीद लगाए बैठे थे.