CRIMEJHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

झारखंड पुलिस के जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, FSL की टीम कर रही मामले की जांच

Spread the love

Ranchi: राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप)-2 के एक जवान ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान शिवपूजन रजवार के रूप में हुई है, जो झारखंड सशस्त्र पुलिस द्वितीय बटालियन में तैनात थे. घटना की सूचना मिलने पर नगर पुलिस अधीक्षक, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी और फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम घटनास्थल पर पहुँची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

फिलहाल, आत्महत्या का सही कारण स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने कमरे से कुछ निजी दस्तावेज़ और सामान ज़ब्त किया है, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जाँच अधिकारी ने बताया कि मृतक के निजी जीवन, मानसिक स्थिति और ड्यूटी से जुड़े तनाव के पहलुओं की जाँच की जा रही है.

कैसे हुई घटना


जानकारी के अनुसार, जवान शिवपूजन रजवार ने गुरुवार देर रात अपने क्वार्टर में फांसी लगा ली. सुबह जब साथी जवानों ने देखा कि दरवाजा काफी देर से बंद है, तो उन्होंने अधिकारियों को सूचना दी. दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर जवान का शव फंदे से लटका मिला.

पुलिस और फ़ोरेंसिक टीम ने जाँच शुरू की

फ़ोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं. कमरे की फ़ोटोग्राफ़ी और वीडियोग्राफ़ी भी कराई गई है. नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा.

परिजनों को दी गई जानकारी


पुलिस ने मृतक सिपाही के परिवार को घटना की सूचना दे दी है. परिवार के आने के बाद पुलिस विभाग की निगरानी में शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *