झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन की बिगड़ी तबीयत, एयर एंबुलेंस से भेजा गया दिल्ली
Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन अस्वस्थ हैं. सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया है. वे लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया. डॉक्टर लगातार दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य पर नजर रख रहे हैं.
आपको बता दें कि शिबू सोरेन की तबीयत कल देर रात अचानक बिगड़ गई थी. सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद शिबू सोरेन को राजधानी रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया.