JHARKHANDLATEST NEWS

झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, कई प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

Spread the love

Ranchi : आज यानी शुक्रवार को झारखंड कैबिनेट की बैठक है. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन में शाम चार बजे से होने वाली कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे. इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने आदेश जारी कर विभागों से प्रस्ताव मांगा है.

वहीं आज होने वाले बैठक में मंत्रिमंडल में खाली पड़े दो पदों को भरा जाएगा. कुछ मंत्रियों के प्रभार में भी बदलाव होगा. झारखंड में विधानसभा चुनाव से छह महीने पहले मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा रहा है. आलमगीर आलम के इस्तीफे के बाद कांग्रेस कोटे के खाली पड़े मंत्री पद के साथ-साथ 12वें मंत्री का पद भी भरा जाएगा. शपथ लेने वाले दो नए मंत्रियों में एक कांग्रेस से और दूसरा जेएमएम कोटे से होगा.

इसे भी पढ़ें: राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद, कचहरी चौक पर CID डीएसपी से छीनी चेन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *