JHARKHANDPOLITICSRANCHI

Jharkhand Assembly Election 2024 : दूसरे चरण का स्क्रूटनी पूरा,15 नामांकन हुए स्वीकृत

Spread the love

Ranchi: विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के लिए 61-सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लिए बुधवार को स्क्रूटनी पूरी हो गई है. स्क्रूटनी के बाद एक उम्मीदवार का नामांकन खारिज कर दिया गया, जबकि शेष 15 उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकार कर लिए गए, इनमें से निर्दलीय उम्मीदवार विजय कुमार का नामांकन खारिज कर दिया गया.

15 स्वीकृत उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकार किए गए

डॉ. अमित कुमार (निर्दलीय), रामेश्वर महतो (झारखंड मुक्ति मोर्चा, उलगुलान), अजीत कुमार (बहुजन समाज पार्टी), अनिल कुमार महतो (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया, डेमोक्रेटिक), पंकज महतो (निर्दलीय), मनोरंजन भट्टाचार्य (निर्दलीय), रवींद्र लाल यादव (झारखंड पार्टी), अमित कुमार (झारखंड मुक्ति मोर्चा), अनिल सिंह मुंडा (भारत आदिवासी पार्टी), राजेश्वर महतो (निर्दलीय), हेमंती देवी (निर्दलीय), विकास सिंह मुंडा (निर्दलीय), धनपति महतो (निर्दलीय), सुदेश कुमार महतो (आजसू), देवेंद्र नाथ महतो, (जेएलकेएम) का नामांकन स्वीकार किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *