JHARKHANDPOLITICSRANCHI

Jharkhand Assembly Election 2024 : 43 सीटों पर आज थम जायेगा चुनाव प्रचार, छह कैबिनेट मंत्रियों की किस्मत दांव पर

Spread the love

Ranchi : झारखंड में पहले चरण के 43 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए चुनाव प्रचार आज सोमवार को थम जाएगा. जिन सीटों पर 13 नवंबर को शाम पांच बजे तक मतदान होना है, वहां चुनाव प्रचार शाम पांच बजे तक और जिन सीटों पर शाम चार बजे तक मतदान होना है, वहां चुनाव प्रचार शाम चार बजे तक समाप्त हो जाएगा. पहले चरण में पूर्व सीएम चंपई सोरेन, डॉ. रामेश्वर उरांव, रामदास सोरेन, बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर, दीपक बिरुआ और बैद्यनाथ राम समेत छह कैबिनेट मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला

पहले चरण में दिग्गज उम्मीदवारों सरयू राय, भानु प्रताप शाही, सीपी सिंह, नीरा यादव, नीलकंठ सिंह मुंडा, रामचन्द्र चंद्रवंशी, केएन त्रिपाठी, राजा पीटर, पूर्व सीएम रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास, पूर्व सीएम की किस्मत चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन, कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता की बहू रश्मि प्रकाश का फैसला होगा.

पहले चरण में 683 उम्मीदवार मैदान में

पहले चरण के चुनाव में कुल 683 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. 683 उम्मीदवारों में से 334 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. राष्ट्रीय दलों के 87 उम्मीदवार मैदान में हैं. झारखंड के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के 32 उम्मीदवार हैं. दूसरे राज्यों के मान्यता प्राप्त दलों के टिकट पर 42 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत दलों के 188 उम्मीदवार हैं. इसमें छह एससी और 20 एसटी सीटें शामिल हैं.

73 महिला उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में

पहले चरण में 73 महिला उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. इनमें से 34 महिलाएं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर किस्मत आजमा रही हैं. इस चरण में एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार की किस्मत का भी फैसला होना है. थर्ड जेंडर उम्मीदवार नगमा रानी हटिया से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं.

इन सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग

कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हज़ारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डाल्टनगंज, विश्रामपुर, छत्तरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *