पाकुड़ के शिव शीतला मंदिर में 10 लाख रुपये के गहने की चोरी, मंदिर परिसर को किया गया सील, पुलिस सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
Pakur : पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के शिव शीतला मंदिर स्थित मां शाकंभरी देवी के दरबार में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की. मंदिर के गर्भगृह से मूर्ति पर चढ़ाए गए आभूषण के साथ ही सोने-चांदी की चोरी कर ली गई. अनुमान है कि करीब 10 लाख के आभूषण चोरी हुए हैं. घटना की जानकारी लोगों को मंगलवार की सुबह तब हुई, जब वे मां के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे. इसकी सूचना नगर थाने को दी गई. मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मंदिर परिसर को सील कर दिया गया है.
मंदिर परिसर को किया गया सील
पाकुड़ स्थित शिव शीतला मंदिर में किसी को प्रवेश की इजाजत नहीं है. मामले को लेकर मंदिर कमेटी के सचिव अनिल गोयल ने बताया कि सुबह मंदिर में चोरी की सूचना मिली. सूचना पर जब वे मंदिर आए तो देखा कि माता शाकंभरी के दरबार का ताला टूटा हुआ है. मूर्ति के साथ मंदिर घर से चांदी का त्रिशूल, पीढ़ा, बर्तन आदि चोरी हो गया है. चोरी से समाज के लोग आहत हैं. इस प्रकार की घटना से समाज काफी आहत है. तीन वर्ष पूर्व भी मंदिर से चोरी का प्रयास किया गया था. हालांकि, उस समय चोर असफल रहे थे.
सुरक्षा के लिए पुलिस मौजूद थी फिर भी चोरी हो गई
शीतला मंदिर की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात होने के बावजूद चोरों ने आसानी से इतनी बड़ी चोरी को अंजाम दे दिया. इससे लोग पुलिस सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं. मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी सूर्य नारायण यादव ने बताया कि वह मंदिर के पास ही सोया था. ठंड के कारण कंबल ओढ़कर सोया था. चोरी कब हुई पता ही नहीं चला.
गुस्साए लोग पहुंचे थाने
चोरी की घटना के बाद दर्जनों महिलाएं और पुरुष नगर थाने पहुंचे. नगर थाने में उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस इस मामले में तत्परता नहीं दिखाती है तो समाज इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. समाज मंदिर की सुरक्षा अपने हाथों में लेगा और आगे की रणनीति तय करेगा.
कई मंदिरों में चोरी की घटना हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई उद्भेदन नहीं हुआ है. शीतला मंदिर में चोरी होना कोई नई बात नहीं है. इसके पहले राजापाड़ा स्थित नित्य काली मंदिर, जटाधारी मंदिर, मालपहाड़ी रोड स्थित हनुमान मंदिर में भी चोरी की घटना हो चुकी है. लेकिन पुलिस मामले को सुलझाने में सफल नहीं हो पाई है. आलम ये है कि अब लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.
क्या कहते हैं पाकुड़ के एसडीपीओ
मंदिर की सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.