JHARKHANDRANCHI

JBVNL के कार्यपालक निदेशक केके वर्मा को फिर मिला सेवा विस्तार

Spread the love

Ranchi: झारखंड ऊर्जा संचरण निगम के एमडी, जेआरईडीए के निदेशक और JBVNL के कार्यपालक निदेशक केके वर्मा को एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है. इससे पहले केके वर्मा को सेवानिवृत्ति के बाद तीन साल का सेवा विस्तार देकर उक्त पदों पर नियुक्त किया गया था. वर्मा को एक साल का सेवा विस्तार देकर 31 दिसंबर 2025 तक या अगले आदेश तक नियुक्त किया गया है. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

अमित बनर्जी समेत चार अन्य का कद बढ़ा

इसके अलावा ऊर्जा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में वित्त एवं लेखा के कार्यपालक निदेशक मधुप कुमार को उत्पादन निगम का निदेशक बनाया गया है. ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन के वित्त एवं लेखा के महाप्रबंधक अमित बनर्जी को वित्त उत्पादन का निदेशक बनाया गया है. इसके अलावा ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन के वित्त एवं लेखा के कार्यपालक निदेशक थियोफिल कुल्लू को जेबीवीएनएल का वित्त निदेशक बनाया गया है. ट्रांसमिशन के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार करमाली को ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन का निदेशक बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *