CRIMEJAMSHEDPURJHARKHAND

Jamshedpur : युवक को सिर में मारी गोली, फिर अस्पताल पहुंचाया, पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया

Spread the love

Jamshedpur : जुगसलाई थाना अंतर्गत बलदेव बस्ती में रविवार की सुबह अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दिया. घायल युवक को इलाज के लिए टीएमएच के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. युवक की पहचान बलदेव बस्ती निवासी करण सिंह (19) के रुप में की गई है.

गोली मारने वाले युवकों ने ही करण को पहुंचाया अस्पताल

गोली मारने के बाद अपराधी उसे टीएमएच ले गए और वहां से फरार हो गए. घटना के संबंध में बताया गया है कि बलदेव बस्ती स्थित अपने घर के बाहर पानी भर रहा था. इसी दौरान छाया नगर के दो युवक बाइक से आए और उससे कहा कि उन्हें बलदेव बस्ती स्थित प्रह्लाद के घर जाना है.

पुराने विवाद को लेकर शुरू हुई मारपीट

प्रह्लाद के घर जाने के बाद किसी पुराने विवाद को लेकर युवकों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इसी बीच एक युवक ने हथियार निकालकर करण के सिर में गोली मार दी. घटना के बाद गोली मारने वाले युवक करण को इलाज के लिए जमशेदपुर स्थित टीएमएच अस्पताल ले गए. फिर सभी वहां से भाग गए.

घटना की जानकारी मिलने के बाद करण की मां और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे. यहां उन्हें पता चला कि युवकों के बीच झगड़ा हुआ था और बाद में गोली चली. इसके बाद सभी लोग टीएमएच पहुंचे. अहले सुबह गोलीबारी की सूचना मिलने पर जुगसलाई थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने इस मामले में 2 युवकों को हिरासत में लिया है.

इसे भी पढ़ें: NEET Paper Leak : हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से लीक हुआ था पर्चा, आरोपियों का हो सकता नार्को टेस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *