CRIMEINDIALATEST NEWS

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर तगड़ी चोट, जवानों ने एनकाउंटर में ढेर किए तीन आतंकी

Spread the love

Jammu Kashmir Encounter : कुपवाड़ा में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है. सुरक्षाबलों ने माछिल में दो और तंगधार में एक आतंकी को मार गिराया है. कुपवाड़ा में अभी भी मुठभेड़ जारी है. वहीं राजौरी में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है. बताया जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. मुठभेड़ बुधवार (28 अगस्त) देर रात खेड़ी मोहरा लाठी और दांथल इलाके में शुरू हुई थी. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक 28 अगस्त की रात साढ़े नौ बजे सुरक्षाबलों ने राजौरी के खेड़ी मोहरा लाठी और दांथल इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था. इस दौरान रात करीब 11.45 बजे आतंकियों से संपर्क स्थापित हुआ. जिसके बाद खेड़ी मोहरा इलाके के पास आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग शुरू हो गई विधानसभा चुनाव में खलल डालने की साजिश के तहत आतंकियों को सीमा पार भेजने की कोशिश की गई थी. पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है.

इनपुट था कि आतंकियों का एक समूह एलओसी से तंगधार सेक्टर में घुसपैठ कर सकता है. इस सूचना पर सतर्क सेना के जवानों ने एलओसी पर कैंप लगा दिया था. देर रात खुशहाल पोस्ट के पास संदिग्ध गतिविधियां देख जवानों ने उन्हें ललकारा तो आतंकियों ने दूसरी तरफ से फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई. जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है, ताकि आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर घुसपैठ करने में कामयाब न हो जाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *