JHARKHANDLATEST NEWSRANCHIRELIGION

Jagannath Rath Yatra 2024 : श्री जगन्नाथ का हुआ शाही स्नान, आज से 15 दिनों के एकांतवास में जाएंगे, 7 जुलाई को रथयात्रा

Spread the love

Jagannath Rath Yatra : 22 जून यानी आज पवित्र ज्येष्ठ पूर्णिमा पर भगवान जगन्नाथ का शाही स्नान हुआ. स्नान के बाद भगवान जगन्नाथ बीमार हो जाएंगे. इसके बाद वे अगले 15 दिनों के लिए एकांतवास में चले जाएंगे. एकांतवास के दौरान भगवान जगन्नाथ का जड़ी-बूटियों से उपचार किया जाएगा. 15 दिनों की इस अवधि में भगवान जगन्नाथ किसी को दर्शन नहीं देंगे. जानकारी के अनुसार महा रथ यात्रा भगवान जगन्नाथ, उनकी छोटी बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र को समर्पित है. इस बार रथ यात्रा 07 जुलाई को शुरू हो रही है. इसका समापन 16 जुलाई को होगा. यह महा रथ यात्रा हर साल आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को निकाली जाती है.

आज क्या होगा?

रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति ने भगवान जगन्नाथ की शाही स्नान यात्रा को लेकर कार्यक्रम का शेड्यूल जारी किया है, जिसके अनुसारसुबह 5 बजे सुप्रभातम और 6 बजे आरती का आयोजन किया गया.

इसके साथ ही दोपहर 12 बजे अन्न भोग लगाया गया, दोपहर 1 और 1:30 बजे पूजा विधि के साथ भगवान जगन्नाथ का शाही स्नान कराया गया. इसके बाद आरती की गई.

दोपहर 1:35 बजे से 3:00 बजे तक भक्तों ने जल चढ़ाया. इसके बाद 3:15 बजे 108 मंगल आरती हुई. इसके बाद शाम 4 बजे के बाद भक्त भगवान श्री जगन्नाथ का दर्शन नहीं कर पाएंगे.

दर्शन बंद होने के बाद भगवान श्री विग्रहों का श्रृंगार किया जाएगा और 108 मंगल आरती होगी. इसके बाद श्री जगन्नाथवम गीता द्वादश अध्ययन पाठ 15 दिनों के लिए एकांतवास में चले जाएंगे.

जगन्नाथ रथ यात्रा का शुभ मुहूर्त

इस बार आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 7 जुलाई 2024 को सुबह 4:26 बजे से शुरू हो रही है. इसका समापन 8 जुलाई को सुबह 4:59 बजे हो रहा है.

जगन्नाथ महा रथ यात्रा 7 जुलाई को निकाली जाएगी. यह यात्रा 7 जुलाई को सुबह 8:05 बजे से 9:27 बजे तक निकाली जाएगी.

इसके बाद दोपहर 12:15 बजे से दोपहर 1:37 बजे तक निकाली जाएगी. इसके बाद शाम 4:39 बजे से शाम 6:01 बजे तक निकाली जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *