IPL 2024: DC vs RR- दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार
DC Vs RR: IPL 2024 का 56 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स ने यह मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए जारी जंग को दिलचस्प बना दिया है. दिल्ली कैपिटल्स ने पॉइंट्स टेबल में 12 अंक हासिल कर IPL 2024 को और अधिक रोमांचक मोड़ पर ला दिया है. पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो दिल्ली कैपिटल्स के 12 अंक मिलने के बाद 4 टीमों के अंक समान हो गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स, सन राइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइन्ट्स के पॉइंट्स टेबल में पहले से 12 अंक थे, दिल्ली के इस मैच को जीतने के बाद वो भी 12 अंक पर आ गयी है. दिल्ली के इस मैच को जीतने के साथ प्लेऑफ में जाने की उम्मीद भी बरकरार है. राजस्थान रॉयल पॉइंट्स टेबल में दुसरे स्थान पर बरकरार है.
दिल्ली ने दिया 222 रन का लक्ष्य
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 221 रन बनाए. दिल्ली की ओर से जैक फ्रेजर मैकगर्क ने 20 गेंद पर 50 रन बनाए. जैक फ्रेजर मैकगर्क ने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाये. अभिषेक पोरेल ने 36 गेंद पर 65 रन बनाए. आखिरी ओवरों में ट्रिस्टन ने 20 गेंद पर 41 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 200 के पर पहुँचाया. टीम की ओर से अक्षर पटेल एवं कप्तान पंत ने 15- 15 रन की पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स की ओर से आश्विन ने 3 विकेट लिए. बोल्ट, संदीप शर्मा एवं चहल ने 1 -1 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर खलील अहमद ने यशस्वी जैसवाल को 4 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. जोस बटलर का भी बल्ला आज नहीं चला और वो भी 19 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हो गए.
संजू सेमसन ने खेली कप्तानी पारी
संजू सेमसन ने आज टीम के मुश्किल समय में कप्तानी पारी खेली. संजू सेमसन ने 46 गेंद पर 86 रन की बनाए. संजू ने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के जड़े, लेकिन संजू सेमसन की कप्तानी पारी भी हार को नहीं टाल सकी.
राजस्थान की टीम 20 ओवर में नहीं बना सकी 222 रन का स्कोर
संजू सेमसन के आउट होने के बाद कोई भी खिलाडी नहीं चला. रियान पराग ने 27 रन बनाए तो शुभम दुबे ने २५ रन बनाए. टीम की ओर से रोव्मन पोवेल ने 10 गेंद पर 13 रन बनाए. डोनोवन, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बौल्ट और आवेश खान दहाई के आंकड़े को भी नहीं छु पाए. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खलील अहमद, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने 2- 2 विकेट लिए.