INDIALATEST NEWSSPORTS

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की लगातार दूसरी जीत, पांच मैच की सीरीज में 2-1 से आगे

Spread the love

New Delhi : भारत और जिम्बाब्वे के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने 23 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. वहीं सिकंदर रजा की टीम एक बार फिर गेंद और बल्ले से फ्लॉप साबित हुई. हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में चार विकेट पर 182 रन बनाए. इस मैच में शुभमन गिल ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया.

वहीं ऋतुराज गायकवाड़ 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर पवेलियन लौटे. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 159 रन ही बना सकी. सातवें ओवर में गंवाए पांच विकेट जिम्बाब्वे ने इस मैच की शुरुआत झटके के साथ की. उसे पहला झटका आवेश खान ने माधवेरे के रूप में दिया. वह सिर्फ एक रन बना सके. इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. जिम्बाब्वे ने सात ओवर के अंदर पांच विकेट गंवा दिए. इस मैच में मारुमानी 13, बेनेट चार, रजा 15, कैंपबेल एक रन बनाकर आउट हुए.

मायर्स-मदांडे ने संभाला मोर्चा

इसके बाद मायर्स और मदांडे ने मोर्चा संभाला. इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी हुई, जिसे सुंदर ने तोड़ा. उन्होंने मदांडे को आउट किया. वे 26 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए. वहीं मायर्स 49 गेंदों में 65 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 45 गेंदों में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाया. इसके अलावा मसाकाद्जा 18 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से सुंदर ने तीन और आवेश ने दो विकेट लिए. वहीं खलील ने एक विकेट लिया.

जायसवाल ने दी अच्छी शुरुआत

जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई, जिसे नौवें ओवर में सिकंदर रजा ने तोड़ा. उन्होंने जायसवाल को बेनेट के हाथों कैच आउट कराया. वह 27 गेंदों पर 36 रन बनाने में सफल रहे. इस दौरान युवा बल्लेबाज ने 133.33 की स्ट्राइक रेट से चार चौके और दो छक्के लगाए.

अभिषेक पिछला प्रदर्शन नहीं दोहरा पाए

इसके बाद अभिषेक शर्मा आए. हालांकि, वह अपना पिछला प्रदर्शन नहीं दोहरा पाए. वह महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने पिछले मैच में शतक लगाया था.

गिल ने अर्धशतक लगाया

इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने मोर्चा संभाला. उन्होंने शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की. मुजरबानी ने 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत को तीसरा झटका दिया. उन्होंने कप्तान को आउट किया. गिल ने इस मैच में अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया. इस दौरान उन्होंने 49 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से सात चौके और तीन छक्के निकले.

गायकवाड़ अर्धशतक से चूके

वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 49 रनों की तूफानी पारी खेली. हालांकि, वे अर्धशतक पूरा नहीं कर सके. वहीं उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के लगाए. भारत की ओर से संजू सैमसन 12 और रिंकू सिंह एक रन बनाकर नाबाद रहे. जिम्बाब्वे की ओर से मुजरबानी और सिकंदर रजा ने दो-दो विकेट लिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *