कोडरमा लोकसभा सीट से I.N.D.I.A. के उम्मीदवार विनोद सिंह ने किया नामांकन
Koderma : कोडरमा लोकसभा सीट से बगोदर विधायक और सीपीआई (एमएल) नेता विनोद कुमार सिंह ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. विनोद कुमार सिंह भाजपा विरोधी महागठबंधन I.N.D.I.A. के संयुक्त उम्मीदवार हैं. उन्होंने उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद भी मौजूद थे. गौरतलब है कि कल्पना सोरेन खुद गांडेय विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रही हैं.