INDIASPORTS

Ind vs Pak: पाकिस्तान ने भारत को दिया 172 रन का टारगेट, फरहान की धमाकेदार फिफ्टी

Spread the love

Asia Cup 2025 में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 20 ओवर में 171/5 रन बनाए. फरहान की 58 रन की पारी और भारत की खराब फील्डिंग बनी चर्चा का विषय.

ind vs pak: एशिया कप 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171 रन बनाकर भारत को 172 का लक्ष्य दिया. ओपनर साहिबजादा फरहान (58 रन) ने शानदार पारी खेली, जबकि भारत की खराब फील्डिंग ने पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने का मौका दिया.

इसे भी पढ़ें: Mirai release: सिनेमाघरों में रिलीज हुई मोस्ट अवेटेड एक्शन-एडवेंचर फिल्म मिराई, जानिए OTT पर कब और कहां देख सकते हैं ये थ्रिलर मूवी

भारत की फील्डिंग बनी सिरदर्द

मैच की शुरुआत से ही टीम इंडिया की फील्डिंग बेहद कमजोर दिखी.

  • पहले ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा ने फरहान का कैच छोड़ा.
  • चौथे ओवर में कुलदीप यादव ने आसान कैच टपकाया.
  • सातवें ओवर में फिर अभिषेक से बाउंड्री पर कैच छूटा.

इन मौकों का पूरा फायदा उठाते हुए फरहान ने 34 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की.

पाकिस्तान की पारी का हाल

इसे भी पढ़ें: Income Tax Return: इनकम टैक्स रिटर्न की तारीख बढ़ाने की मांग, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #ExtendDueDate

भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लेकिन पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही.

  • fakhar zaman ने तेज़ शुरुआत दी, लेकिन 15 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने.
  • इसके बाद फरहान और सैय्यम अय्यूब ने मिलकर 72 रनों की साझेदारी कर डाली.
  • अय्यूब 21 रन बनाकर शिवम दुबे का शिकार बने.
  • हुसैन तलत और फरहान भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए.

पारी के अंत में फहीम अशरफ ने तेज़ रन बनाए और पाकिस्तान 20 ओवर में 171/5 तक पहुंच गया.

भारत के गेंदबाज

  • shivam dube सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट झटके.
  • hardik pandya और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला.
  • लेकिन jasprit bumrah 3 ओवर में 34 रन देकर बेअसर साबित हुए.

मैच की झलकियाँ

  • सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी चुनी.
  • दोनों कप्तानों ने टॉस के बाद हाथ नहीं मिलाया.
  • पाकिस्तान की शुरुआती पारी तेज़ रही, पावरप्ले में स्कोर 55/1.
  • फरहान का शानदार अर्धशतक, भारत की तीन बड़ी ड्रॉप कैच.
  • फहीम अशरफ की आखिरी ओवरों में धुआंधार बल्लेबाजी.

अब देखना ये होगा कि क्या भारतीय बल्लेबाज 172 रन का पीछा कर पाते हैं या नहीं। मुकाबला अब भी बराबरी का है, लेकिन पाकिस्तान ने भारत पर दबाव ज़रूर बना दिया है।

इस मैच का सीधा प्रसारण आप sony live पर देख सकते हैं.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *