BUSINESSINDIA

Income Tax Return: इनकम टैक्स रिटर्न की तारीख बढ़ाने की मांग, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #ExtendDueDate

Spread the love

Income Tax Return: आयकर रिटर्न (ITR) भरने की अंतिम तारीख नज़दीक आते ही टैक्सपेयर्स की परेशानी सोशल मीडिया पर खुलकर सामने आ रही है. ट्विटर (X) पर शुक्रवार को #ExtendDueDate और #ITRDateExtend जैसे हैशटैग टॉप ट्रेंड में रहे. हजारों यूज़र्स सरकार से अपील कर रहे हैं कि रिटर्न फाइल करने की तारीख कुछ दिन और बढ़ाई जाए.

इसे भी पढ़ें: Mirai release: सिनेमाघरों में रिलीज हुई मोस्ट अवेटेड एक्शन-एडवेंचर फिल्म मिराई, जानिए OTT पर कब और कहां देख सकते हैं ये थ्रिलर मूवी

क्यों उठ रही है मांग?

कई करदाताओं का कहना है कि इनकम टैक्स पोर्टल पर तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं, जिससे समय पर रिटर्न फाइल करना मुश्किल हो रहा है. इसके अलावा, ऑडिट और बिज़नेस अकाउंट की वेरिफिकेशन जैसे काम भी अटके हुए हैं. टैक्स एक्सपर्ट्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की एसोसिएशन ने भी वित्त मंत्रालय को लिखकर डेडलाइन बढ़ाने का सुझाव दिया है.

इसे भी पढ़ें: Infosys Share Buyback: ₹18000 करोड़ का शेयर बायबैक करेगी इंफोसिस, शेयर खरीदना फायदा या नुकसान! जानिए बायबैक से जुड़ी बड़ी बातें

सरकार का रुख

अब तक सरकार ने तारीख बढ़ाने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हालांकि, पिछली बारों में देखा गया है कि मंत्रालय टैक्सपेयर्स की मुश्किलों को देखते हुए आखिरी दिनों में रिव्यू करता है और कई बार डेडलाइन आगे बढ़ाई भी जाती है.

X (ट्विटर) पर यूज़र्स लगातार लिख रहे हैं कि डेडलाइन एक्सटेंशन से उन्हें राहत मिलेगी और सरकार को भी ज्यादा सटीक और समय पर रिटर्न मिल पाएंगे. कई लोग अपने पोस्ट्स में हैशटैग के साथ वित्त मंत्रालय को टैग कर रहे हैं.

फिलहाल सभी की नज़रें सरकार पर टिकी हैं. अब देखना यह होगा कि क्या इस बार भी टैक्सपेयर्स को राहत देते हुए सरकार ITR की आखिरी तारीख बढ़ाती है या फिर इसे यथावत रखती है.

इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर में 13 थानों के प्रभारियों को बदला गया, जानिए किसकी कहां हुई पोस्टिंग

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *