‘वर्दी में साहब ने महिला के साथ बस स्टॉप पर कर दी गंदी हरकत’, लोगों ने टोका को उतार फेंकी टोपी
Inlive247 Desk: अरे ये क्या…वर्दी पहने साहब ने बस स्टॉप पर ही महिला के शर्मनाक हरकत करने लगे. इतना ही नहीं जब मौजूद लोगों ने टोका तो साहब ने टोपी उतार कर फेंक दी. पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला यह वायरल क्लीप यूपी के कासगंज जिले का है, जहां पुलिस लाइन में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर शराब के नशे में धुत होकर महिला के साथ शर्मनाक हरकत करते नजर आए. वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया.
वीडियो एसपी ऑफिस से कुछ ही दूरी का बताया जा रहा है, जहां एक बस स्टॉप पर दरोगा एक महिला के साथ अश्लील हरकतें कर रहा है. जब वहां से गुजर रहे लोगों ने दारोगा से ऐसी हरकत करने पर आपत्ति जताई तो उसने सबसे पहले अपनी टोपी सड़क पर फेंकी और कहा कि वह बरेली से है और उसने नकली वर्दी पहन रखी है.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए एएसपी राजेश भारती ने बताया कि, “यह वीडियो हमारे संज्ञान में आया है. आरोपी एसआई पुलिस लाइन में तैनात है और उसकी पत्नी भी उसके साथ थी. एसपी कासगंज अंकिता शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.”
अब यहां पर यह सवाल उठना लाजमी है कि जब रक्षक ही इस तरह नियमों को तोड़ेंगे तो आम जनता को कानून का पालन करने के लिए कौन प्रेरित करेगा?